Saturday, July 8, 2017

ग़ज़ल : 236 - हिरनी जैसी आँखें



एक नहीं , दो भी छोड़ो झुण्डों के झुण्डों की ।।
मेरे चूहे निगरानी करते हैं शेरों की ।।1।।
जिनको आँखें रखकर भी कुछ सूझ नहीं पड़ता ,
मैं उनसे ज़्यादा इज़्ज़त करता हूँ अंधों की ।।2।।
तुम उनको बातों से अब समझाना बंद करो ,
सख़्त ज़रूरत है उनको घूँसों की लातों की ।।3।।
मुफ़्लिस का दीनो-ईमान न कुछ क़ीमत रखता ,
इस दुनिया में बात है तो बस दौलत वालों की 4।।
सब पाकर भी रहती अंधों बहरों की ख़्वाहिश ,
हिरनी जैसी आँखें , हाथी जैसे कानों की ।।5।।
ऊँची-ऊँची डिग्री रखती हैं जो साथ अपने ,
अक़्सर कम सुनतीं वो बहुएँ अनपढ़ सासों की ।।6।।
लाख तिजोरी ख़ाली हो पर फिर भी होती है ,
उसको सख़्त ज़रूरत मोटे पक्के तालों की ।।7।।
-डॉ. हीरालाल प्रजापति

No comments:

मुक्तक : 948 - अदम आबाद

मत ज़रा रोको अदम आबाद जाने दो ।। हमको उनके साथ फ़ौरन शाद जाने दो ।। उनसे वादा था हमारा साथ मरने का , कम से कम जाने के उनके बाद जाने दो ...