Wednesday, January 22, 2020

मुक्तक : 949 - तक़दीर


पार जो करता हमें ख़ुद डूब वो बजरा गया रे ;
अब अगर होगा लिखा तक़दीर में लगना कनारे -
तो यक़ीनन ग़र्क़े दरिया हों कि उससे पहले आकर ,
देखना तिनके बचा लेंगे हमें देकर सहारे ।।
( बजरा = बड़ी नाव , कनार = तट , ग़र्क़े दरिया = नदी में डूबना )
-डॉ. हीरालाल प्रजापति

No comments:

मुक्तक : 948 - अदम आबाद

मत ज़रा रोको अदम आबाद जाने दो ।। हमको उनके साथ फ़ौरन शाद जाने दो ।। उनसे वादा था हमारा साथ मरने का , कम से कम जाने के उनके बाद जाने दो ...