Monday, January 6, 2020

दीर्घ मुक्तक - 945 - माज़ी ( अतीत )


कौन सा ज़ह्र खा हमने जाँ छोड़ दी , 
बिन तुम्हारे भी जीने को जीते रहे ।।
ये अलग बात है साथ तुम थे तो सच , 
मुश्क़िलों से ज़ियादा सुभीते रहे ।।
गर्मियों की चिलकती हुई धूप में , 
हम दरख़्तों के साए में जा बैठकर ; 
प्यास अपनी बुझाने को माज़ी में जा , 
तेरी यादों के शर्बत को पीते रहे ।। 
-डॉ हीरालाल प्रजापति

No comments:

मुक्तक : 948 - अदम आबाद

मत ज़रा रोको अदम आबाद जाने दो ।। हमको उनके साथ फ़ौरन शाद जाने दो ।। उनसे वादा था हमारा साथ मरने का , कम से कम जाने के उनके बाद जाने दो ...