Tuesday, April 12, 2022

प्यास

 

ज़मज़म ही चाहिए न सादा आब चाहिए ।।

गंगा का जल न रूद ए चनाब चाहिए ।।

बेशक़ तड़प रहा हूॅं प्यास से मगर मुझे ,

दो घूॅंट ही सही फ़क़त शराब चाहिए ।।

-डाॅ. हीरालाल प्रजापति 

2 comments:

डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक' said...

आपकी इस प्रविष्टि के लिंक की चर्चा कल बुधवार (13-04-2022) को चर्चा मंच       "गुलमोहर का रूप सबको भा रहा"    (चर्चा अंक 4399)     पर भी होगी!
--
सूचना देने का उद्देश्य यह है कि आप उपरोक्त लिंक पर पधार कर चर्चा मंच के अंक का अवलोकन करे और अपनी मूल्यवान प्रतिक्रिया से अवगत करायें।
-- 
हार्दिक शुभकामनाओं के साथ।
डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक'    --

डॉ. हीरालाल प्रजापति said...

बहुत बहुत शुक्रिया 🙏

मुक्तक : 948 - अदम आबाद

मत ज़रा रोको अदम आबाद जाने दो ।। हमको उनके साथ फ़ौरन शाद जाने दो ।। उनसे वादा था हमारा साथ मरने का , कम से कम जाने के उनके बाद जाने दो ...