Saturday, December 28, 2019

मुक्तक : 943 - मिर्ची


 मिर्ची ही गुड़ समझकर हँस-हँस चबा रहे हैं ।।
तीखी है पर न आँखें टुक डबडबा रहे हैं ।।
कुछ हो गया कि चाकू से काटते हैं पत्थर ,
पानी को मुट्ठियों में कस-कस दबा रहे हैं ।।
-डॉ. हीरालाल प्रजापति

No comments:

मुक्तक : 948 - अदम आबाद

मत ज़रा रोको अदम आबाद जाने दो ।। हमको उनके साथ फ़ौरन शाद जाने दो ।। उनसे वादा था हमारा साथ मरने का , कम से कम जाने के उनके बाद जाने दो ...