Tuesday, December 24, 2019

मुक्तक : 941 - बेवड़ा


लोग चलते रहे , दौड़ते भी रहे , 
कोई उड़ता रहा , मैं खड़ा रह गया ।।
बाद जाने के तेरे मैं ऐसी जगह , 
जो गिरा तो पड़ा का पड़ा रह गया ।।
सोचता हूँ कि कितने मेरे सामने , 
नाम तक भी न दारू का जिनने लिया ;
इक के बाद इक गुजरते गए दिन-ब-दिन , 
ज़िंदा मुझ जैसा क्यों बेवड़ा रह गया ?
-डॉ. हीरालाल प्रजापति

No comments:

मुक्तक : 948 - अदम आबाद

मत ज़रा रोको अदम आबाद जाने दो ।। हमको उनके साथ फ़ौरन शाद जाने दो ।। उनसे वादा था हमारा साथ मरने का , कम से कम जाने के उनके बाद जाने दो ...