Saturday, December 21, 2019

मुक्तक : 939 - ख़ैरात में


चमचमाते दिन में ना 
भूले भी काली रात में ।।
क़र्ज़ में हरगिज़ नहीं , 
बिलकुल नहीं सौग़ात में ।।
मुझपे गर दिल आये तो ही 
मुझसे करना प्यार तू , 
लूटना है दिल तेरा , 
पाना नहीं ख़ैरात में ।।
-डॉ. हीरालाल प्रजापति

No comments:

मुक्तक : 948 - अदम आबाद

मत ज़रा रोको अदम आबाद जाने दो ।। हमको उनके साथ फ़ौरन शाद जाने दो ।। उनसे वादा था हमारा साथ मरने का , कम से कम जाने के उनके बाद जाने दो ...