Sunday, February 12, 2017

ग़ज़ल : 225 - हीरा हूँ मैं



हीरा हूँ मैं वो मुझको अच्छे से जानता है ॥
फिर भी हमेशा मुझमें नर्मी तलाशता है ॥
जिस कान ने न मुझको सुनने की ली क़सम है ,
मेरा गला उसी को आवाज़ मारता है ॥
वह कबसे आस्माँ में सूराख़ को बनाने ,
बेकार में ही दिन भर पत्थर उछालता है ॥
मुझमें बड़ी-बड़ी जो वो ख़ूबियाँ न देखे ,
चुन-चुन के छोटी-छोटी कमियाँ निकालता है ॥
रहता वो चुप ही या फिर करता है बात ऐसे ,
जैसे ग़ुबार कोई अपना निकालता है ॥
-डॉ. हीरालाल प्रजापति

No comments:

मुक्तक : 948 - अदम आबाद

मत ज़रा रोको अदम आबाद जाने दो ।। हमको उनके साथ फ़ौरन शाद जाने दो ।। उनसे वादा था हमारा साथ मरने का , कम से कम जाने के उनके बाद जाने दो ...