Tuesday, November 5, 2019

ग़ज़ल : 280 - लफ़ड़ा है


बेसबब मेरा नहीं दुनिया से झगड़ा है ।।
मुझको सच कहने की बीमारी ने जकड़ा है ।।
गर वो अब मुझसे लड़ा सीधा पटक दूँगा ,
देखने में वो भले ही मुझसे तगड़ा है ।।
दोनों तन्हाई में छुप-छुप मिलते , बतियाते ,
बीच में उनके यक़ीनन कुछ तो लफड़ा है ।।
मैं भी चिकना था मगर हालात ने मुझको ,
जाने किन-किन पत्थरों पर पटका-रगड़ा है ?
मर के भी मुझ में लचक उसके लिए बाक़ी ,
मेरी ख़ातिर अब भी वह मुर्दे सा अकड़ा है ।।
मुझसे बचकर भागने वाले ने जाने किस ,
रौ में बह ख़ुद आज मेरा हाथ पकड़ा है ?
और क्या सामान जीने लाज़मी मुझको ,
एक घर ,भरपेट रोटी , तन पे कपड़ा है ?
-डॉ. हीरालाल प्रजापति

1 comment:

डॉ. हीरालाल प्रजापति said...

धन्यवाद । शास्त्री जी ।

मुक्तक : 948 - अदम आबाद

मत ज़रा रोको अदम आबाद जाने दो ।। हमको उनके साथ फ़ौरन शाद जाने दो ।। उनसे वादा था हमारा साथ मरने का , कम से कम जाने के उनके बाद जाने दो ...